बालाघाट।जिले के परसवाड़ा में 700 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करने वाले खुर्सीटोला निवासी बुधराम भैंसवार का क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने हालचाल जाना. साथ ही बुधराम और उसके परिवार वालों के लिए खाने-पीने सहित जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के निर्देश दिए.
साइकिल से तय किया 700 किलोमीटर का सफर, कलेक्टर ने जाना हालचाल - 700 kilometers of laborers arrived
बालाघाट जिले के पारसवाड़ा क्षेत्र निवासी एक मजदूर ने हैदराबाद से खुर्सीटोला तक 700 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया. जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर मजदूर से मिलने के लिए पहुंचे.
बता दें कि लॉकडाउन के पहले ही बालाघाट जिले के खुर्सीटोला निवासी बुधराम हैदराबाद में काम करने गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वहां पर काम धंधा सब बंद हो गया. जिससे उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा होने के साथ ही रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं कोई साधन नहीं मिलने के कारण मजबूरी में बुधराम ने साइकिल से ही इस लंबे सफर को तय करने की ठान ली. जिसके चलते वह अपने परिवार के साथ साइकिल से पहुंचा.
वहीं गांव पहुंचते ही उसे परिवार के साथ क्वारंटाइन किया गया. बुधराम के 700 किलोमीटर साइकिल से चलकर आने की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर दीपक आर्य क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. जहां बुधराम से मिलकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बुधराम ने कलेक्टर से राशनकार्ड नहीं होने से राशन की समस्या से अवगत कराया. जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए बुधराम के खाने-पीने की व्यवस्था करने की बात कही.