बालाघाट। रामपायली थाना क्षेत्र के मोहगांव में रेत घाट के पास रेत से भरे बेलगाम डंपर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर सहित घाट पर बने रेत ठेकेदार के ऑफिस और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. जबकि हंगामा करते हुए चक्का जाम कर दिया.
डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - mp news
बालाघाट में स्कूली छात्रा को बेलगाम डंपर ने कुचल दिया. छात्रा की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर बाइक सहित रेत ठेकेदार के ऑफिस को जला दिया.
अधिकारियों के सख्त कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. घटना की जानकारी देते हुए मृतक छात्रा रितु के परिजनों ने बताया कि वह हर दिन की तरह आज भी सुबह करीब 8 बजे घर से रामपायली कोचिंग गई हुई थी, लेकिन कोचिंग क्लास की छुट्टी होने की वजह से जब वह अपने घर वापस आ रही थी.
तभी मोहगांव रेत घाट से रेत भरकर सिवनी जा रहे एक डंपर ड्राइवर ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे छात्रा रितु का सिर बुरी तरह से कुचल गया और उसकी वहीं मौत हो गई.