मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Balaghat News: बैंक ऑफ इंडिया के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली, एक महिला घायल - कोतवाली थाना

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से गोली चल गई. इसके कारण एक महिला घायल हो गई है. कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Balaghat News
बैंक ऑफ इंडिया के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली

By

Published : Apr 6, 2023, 10:32 PM IST

बालाघाट।गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के गौली मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ इंडिया के अंदर सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेंसी बंदूक को साफ करते हुए गोली चल गई. ये गोली बैंक के शटर में छेद करते हुए बाहर खड़ी महिला के पैर पर जा लगी. गोली लगने से महिला घायल हो गई, जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद बैंक में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बैंक में भीड़ थी, यहां महिलाएं लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने पहुंची थीं. इस दौरान ही सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही के कारण बंदूक से गोली चल गई और महिला घायल हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना के वक्त बंद था बैंकःइस मामले में बैंक मैनेजर शशांक सोमकुंवर ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी के जबलपुर ऑफिस से वरिष्ठ अधिकारी बालाघाट आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त बैंक बंद था. वहीं घायल केशर सुल्ताना पति उस्मान ने बताया कि वह लाड़ली बहना योजना के तहत डीबीटी कराने पहुंची थी और लाइन में लगी हुई थी. इसी दौरान अंदर से एक गोली शटर को चीरते हुए बाहर आई और पैरों में लग गई. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्जःकोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की 12 बोर की बंदूक से लोड-अनलोड के दौरान गोली चली है, जो बाहर खड़ी महिला के पैरों में लगी है. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details