बालाघाट। पारसवाड़ा में आयुष विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिरोध आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण के पैकेट्स का वितरण कर रहा है. जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शिवराम साकेत के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए त्रिकटु चूर्ण के पैकेट बांटे जा रहे हैं.
आयुष विभाग बांट रहा त्रिकटु चूर्ण, इम्यूनिटी बढ़ाने में है फायदेमंद - paraswada news
बालाघाट जिले के पारसवाड़ा में आयुष विभाग आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चुर्ण के पैकेट्स का वितरण कर रहा है. जिससे लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से बचा जा सके.
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनीक गौतम ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में त्रिकटु काढ़ा और संशमनी वटी का वितरण किया जा रहा है. साथ ही जिन गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन गांवों में भी त्रिकटु चूर्ण के पैकेट और होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण आयुष विभाग के कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा है. जिससे परसवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके.
फिलहाल त्रिकटु चूर्ण का वितरण संक्रमित क्षेत्र सहित कोरोना काल में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को किया जा रहा है. ताकि संक्रमित क्षेत्र के लोगों और कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की इम्युनिटी को बरकरार रखा जा सके. पैकेट वितरण के दौरान जनपद सदस्य गणेश मंडलेकर, शिवानी तिल्लासी सहित जनपद पंचायत परसवाड़ा के अधिकारी कर्मचारियों भी उपस्थित रहे.