मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनुराधा पौडवाल के भजन से भक्तिमय हुआ रामपायली लोक उत्सव

रामपायली लोक उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भजनों का ऐसा समा बांधा कि लोग उनके भजन सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये.

By

Published : Nov 14, 2019, 1:46 PM IST

अनुराधा पौडवाल ने बांधा समा

बालाघाट। रामपायली (श्रीबालाजी) लोक उत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने रघुपति राघव राजा राम भजन सुनाया. इस दौरान उन्होंने सुरों का ऐसा समा बांधा कि लोग उनके भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गये. इस अवसर पर प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहे.

अनुराधा पौडवाल ने बांधा समा

जनपद पंचायत वारासिवनी एवं संस्कृति विभाग की ओर से सात दिवसीय रामपायली मेला (श्रीबालाजी) लोक उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकार, कवि और गायक सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं. इस अवसर पर ईटीवी भारत के साथ चर्चा करते हुये अनुराधा ने कहा कि बालाघाट में जहां राम सिया के चरण पड़े, वहां पर आकर बहुत खुशी मिल रही है.

उनके दौर के संगीत और आज के दौर के संगीत में क्या बदलाव देखती हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों ही संगीत में बहुत फर्क है. तब से लेकर अब के संगीत में बहुत बदलाव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details