बालाघाट। रामपायली (श्रीबालाजी) लोक उत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने रघुपति राघव राजा राम भजन सुनाया. इस दौरान उन्होंने सुरों का ऐसा समा बांधा कि लोग उनके भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गये. इस अवसर पर प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहे.
अनुराधा पौडवाल के भजन से भक्तिमय हुआ रामपायली लोक उत्सव - रामपायली(श्रीबालाजी)लोक उत्सव
रामपायली लोक उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भजनों का ऐसा समा बांधा कि लोग उनके भजन सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये.
जनपद पंचायत वारासिवनी एवं संस्कृति विभाग की ओर से सात दिवसीय रामपायली मेला (श्रीबालाजी) लोक उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकार, कवि और गायक सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं. इस अवसर पर ईटीवी भारत के साथ चर्चा करते हुये अनुराधा ने कहा कि बालाघाट में जहां राम सिया के चरण पड़े, वहां पर आकर बहुत खुशी मिल रही है.
उनके दौर के संगीत और आज के दौर के संगीत में क्या बदलाव देखती हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों ही संगीत में बहुत फर्क है. तब से लेकर अब के संगीत में बहुत बदलाव आया है.