बालाघाट।कृषि कानून के विरोध में पिछले लगभग एक महीने से ज्यादा समय से विरोध चालू हो, इस बीच बालाघाट से आई एक खबर किसानों के लिए राहत भरी है. लांजी क्षेत्र के कुछ किसानों ने कृषि उत्पाद के भुगतान में गढ़बड़ी को लेकर की गई शिकायत के संबंध में प्रशासन द्वारा राईस मिलर के खिलाफ इन्हीं तीन कानूनों में के तहत कार्रवाई की गई है.
नए कृषि कानूनों के तहत बालाघाट में हुई कार्रवाई
कृषि कानून के विरोध में पिछले लगभग एक महीने से ज्यादा समय से विरोध चालू हो, इस बीच बालाघाट से आई एक खबर किसानों के लिए राहत भरी है.
नए कृषि कानूनों के तहत कार्रवाई
मामला लांजी क्षेत्र के घोटी का है जहां पलक राइस मिल के प्रोपराइटर अतुल आसटकर को किसानां के द्वारा अपनी धान मई-जून 2020 माह में विक्रय की गई थी, जिसका उन्होंने शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज दिनांक तक उक्त किसानों का भुगतान नही हो पाया. इस संबंध में किसानों ने एसडीएम लांजी और पुलिस अधीक्षक बालाघाट को शिकायत की थी.