मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी बिल बनाकर सरपंच ने किया लाखों का फर्जीवाड़ा, CEO ने दिए जांच के आदेश - जांच अधिकारी

बालाघाट में एक सरपंच पर लाखों रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. परेशान ग्रमीणों ने मामले की शिकायत जनपद पंचायत किरनापुर के सीईओ से की है.

a-sarpanch-in-balaghat-has-been-accused-of-corruption-of-lakhs
अपने ही नाम का फर्जी बिल बनाकर कर रहा था लाखों का फर्जीवाडा

By

Published : Feb 17, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:29 PM IST

बालाघाट। जिले की ग्राम पंचायत साल्हे के सरपंच पर अपने ही नाम का ही फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपयों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद पंचायत किरनापुर के सीईओ से की है. सीईओ ने दो सदस्यों की जांच टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

अपने ही नाम का फर्जी बिल बनाकर कर सरपंच ने किया लाखों का फर्जीवाड़ा

सरपंच राम कुमार राणा पिछले 5 वर्षों से साल्हे में सरपंच है और बीजेपी किरनापुर का पूर्व मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन पर ग्रामीणों का आरोप है कि, अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में सरपंच ने पद का गलत इस्तेमाल किया. अपने ही नाम के फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया है.

जांच अधिकारी के समक्ष सरपंच रामकुमार राणा ने लिखित में अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को स्वीकार किया है. फिलहाल जांच चल रही है और पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details