बालाघाट। जिले की ग्राम पंचायत साल्हे के सरपंच पर अपने ही नाम का ही फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपयों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद पंचायत किरनापुर के सीईओ से की है. सीईओ ने दो सदस्यों की जांच टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
फर्जी बिल बनाकर सरपंच ने किया लाखों का फर्जीवाड़ा, CEO ने दिए जांच के आदेश - जांच अधिकारी
बालाघाट में एक सरपंच पर लाखों रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. परेशान ग्रमीणों ने मामले की शिकायत जनपद पंचायत किरनापुर के सीईओ से की है.
सरपंच राम कुमार राणा पिछले 5 वर्षों से साल्हे में सरपंच है और बीजेपी किरनापुर का पूर्व मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन पर ग्रामीणों का आरोप है कि, अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में सरपंच ने पद का गलत इस्तेमाल किया. अपने ही नाम के फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया है.
जांच अधिकारी के समक्ष सरपंच रामकुमार राणा ने लिखित में अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को स्वीकार किया है. फिलहाल जांच चल रही है और पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.