बालाघाट।वारासिवनी में एक अधेड़ का शव झाड़ियों के बीच लटका मिला. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या की है या फिर मौत की दूसरी वजह है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. अधेड़ मोहन लांजेवार पिछले दो दिनों से लापता था.
दो दिन से लापता अधेड़ का झाड़ियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - अधेड़ ने की आत्महत्या
वारासिवनी में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. अधेड़ पिछले दो दिनों से घर से लापता था. इसी बीच घर के पीछे की झाड़ियों में उसका शव लटकता मिला.
मोहन की पत्नी फिलहाल अपनी बेटी के घर गई थी. घर में सिर्फ बेटा और मोहन रह रहा था. जब पिता दो दिन घर नहीं आए तो बेटे ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद उनसे थान में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी बीच जब पड़ोसियों ने झाड़ियों के बीच एक शव लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलित को जानकारी लगी है कि मोहन मानसिक रूप से बीमार था और उसे फिट की बीमारी थी. हालांकि पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे पहलुओं को परखने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.