बालाघाट। एमपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालाघाट में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है.
बालाघाट में मिले 35 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 665 - 35 नए कोरोना पॉजिटिव
बालाघाट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को फिर 35 नए मरीज सामने आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
बालाघाट में मिले 35 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 665
नए मरीजों में 13 लांजी तहसील, 03 बिरसा, 02 किरनापुर, 07 लालबर्रा, 6 बालाघाट, 02 लामता, 01 खैरलांजी और 01 वारासिवनी का मरीज शामिल है.
जिले में अब तक कुल 665 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 277 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 379 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 06 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 03 मरीजों की मृत्यु हो गई है.