मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल कम डालने पर युवक का हंगामा, धांधली का लगाया आरोप

शहर के एक पेट्रोल पंप पर युवक ने कम पेट्रोल देने को लेकर जमकर हंगामा किया. युवक ने पेट्रोल पंप पर धांधली करने का आरोप लगाया है.

पेट्रोल पंप पर युवक का हंगामा

By

Published : Apr 25, 2019, 11:28 AM IST

अशोकनगर। जिले में कम पेट्रोल देने को लेकर देर शाम एक युवक ने विदिशा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया. दरअसल युवक ने पेट्रोल पंप से 210 रुपए का पेट्रोल डलवाया था. उसी दौरान मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने की आशंका होने पर युवक ने पेट्रोल निकलवाकर फिर से नपवाया, तो पेट्रोल कम निकला. उसके बाद युवक ने नाप तौल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की.


युधिष्ठिर नाम के एक युवक ने विदिशा रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप से 210 रुपए का पेट्रोल बाइक में डलवाया, लेकिन जब उसने मीटर रीडिंग की तरफ ध्यान दिया, तो उसमें पहले से ही 70 रुपए की रीडिंग दिखा रहा था. जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसी रीडिंग के बाद युधिष्ठिर की बाइक में पेट्रोल डाल दिया. जब इस बात का युधिष्ठिर ने विरोध किया और पेट्रोल नापने की बात कही, तो कर्मचारी ने बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे नापा, जिसमें पेट्रोल कम निकला. इसके बाद युवक ने पंप पर हंगामा कर दिया. युवक का कहना है कि अधिकारी उन पर मामला खत्म करने का दबाव बना रहे हैं.

पेट्रोल पंप पर युवक का हंगामा


हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत नाप-तौल अधिकारियों से की. घटना के 1 घंटे बाद इंस्पेक्टर एमएस राठौर ने पंप पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की और युवक के सारे आरोप को गलत बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details