अशोकनगर। गुना रेलवे ट्रैक पर साडोरा स्टेशन के पास खंभों से भरी टीआरडी मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए, जिसके कारण बीना-गुना ट्रेन अशोकनगर स्टेशन पर लगभग 2 घंटे खड़ी रही. ट्रेन सवार यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिए, 2 घंटों तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन - मालगाड़ी
अशोकनगर में खंभों से भरी एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से बीना-गुना ट्रेन अशोकनगर स्टेशन पर लगभग 2 घंटे तक खड़ी रही. इसके लिए यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बीना से अशोकनगर रेलवे ट्रैक पर लंबे समय से दोहरीकरण चल रहा है. इसी दोहरीकरण के काम को लेकर मालगाड़ी खंभों को लेकर अशोकनगर की तरफ आ रही थी. तभी शेडोरा स्टेशन के पास ट्रेन के व्हील में तकनीकी खराबी के कारण उसके पहिए पटरी से उतर गए. इसी के चलते बीना-गुना ट्रेन दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही.
बीना से गुना जाने वाली एक यात्री ने बताया कि वो एग्जाम देने जा रही थी. ट्रेन क्यों रुकी हुई है, ये उन्हें किसी ने नहीं बताया, जिसकी वजह से उसे एग्जाम के लिए देर हो गई. अगर प्रबंधन अनाउंसमेंट कर देता, तो वो किसी और माध्यम से वहां समय पर पहुंच जाती.