दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन ग्रामीण बीमार, विधायक ने दिए पानी की जांच कराने के निर्देश
मुंगावली में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन लोग हैजा की चपेट में आ गए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं विधायक ने पानी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन ग्रामीण बीमार
अशोकनगर। मुंगावली में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन लोग हैजा की चपेट में आ गए हैं. हैंडपंप का पानी के बाद से ही उल्टी दस्त की शिकायत हो रही थी जिसके बाद सभी मरीजों को मुंगावली और सेहराई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.