मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Russia attack Ukraine: यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों ने लगाई मदद की गुहार, कहा- हमें बचा लो प्लीज - Ujjain student stuck in ukraine

देश के साथ-साथ वहां मध्य प्रदेश के भी कई छात्र वहां फंसे हैं, जो यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस और अन्य की पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में छात्र प्रदेश के साथ-साथ भारत सरकार से भी वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. प्रदेश के कई छात्रों ने वीडियो शेयर कर वहां के हालातों के बारे में बताया है. वहीं भारत में रह रहे बच्चों के परिजन भी परेशान हैं. (Russia attack Ukraine)

Russia attack Ukraine
यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र

By

Published : Feb 25, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:50 PM IST

उज्जैन/अशोकनकर/रायसेन। रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गई है. ऐसे में भारत सरकार ने वहां फंसे नागरिकों को लाना शुरू कर दिया है. देश के साथ-साथ वहां मध्य प्रदेश के भी कई छात्र वहां फंसे हैं, जो यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस और अन्य की पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में छात्र प्रदेश के साथ-साथ भारत सरकार से भी वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. प्रदेश के कई छात्रों ने वीडियो शेयर कर वहां के हालातों के बारे में बताया है. वहीं भारत में रह रहे बच्चों के परिजन भी परेशान हैं. (Russia attack Ukraine)

उज्जैन के 15 से अधिक छात्र फंसे

उज्जैन के 15 से अधिक छात्र फंसे
उज्जैन के करीब 15 से अधिक मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. मुकेश त्रिवेदी की बेटी मेघा यूक्रेन के टरनोपिल की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रही है. मेघा 10 फरवरी को ही यूक्रेन पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बादल मंडराने लगे. और अब दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गयी है. मेघा हॉस्टल में फंसी है. मेघा ने परिजनों से हुई बातचीत में बताया कि यहां के हालात बहुत खराब हैं. शहर में सन्नाटा पसरा है. सभी लोग जरूरी सामान घरों में एकत्रित कर रहे हैं. सड़कों पर रूसी टैंक दिखाई दे रहे हैं. चारों और भय का माहौल है. सभी को घर में रहने की सलाह दी है. मेघा ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज से वापस निकालने की गुहार लगाई है. (Ujjain student stuck in ukraine)

अशोकनगर की ऋषिका ने बताये यूक्रेन के हालात

अशोकनगर की ऋषिका ने बताये यूक्रेन के हालात
अशोकनगर की ऋषिका खंतवाल भी यूक्रेन के विन्नीसिया नेशनल पिरोगोव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. उसके साथ यूनिवर्सिटी में मध्यप्रदेश के लगभग 500 से अधिक बच्चे हैं, जो यूक्रेन की राजधानी कीव से 500 किलोमीटर दूर अपने हॉस्टल में हैं. ऋषिका ने बताया कि हम सभी छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि हॉस्टल का सायरन बजते ही हमें बताया गया कि इमरजेंसी लग चुकी है. हम राशन लेने मार्केट पहुंचे तो वहां गहमागहमी का माहौल था. बमुश्किल राशन लेकर हॉस्टल वापस आ आए हैं. तब से लगातार हम लोगों के माता-पिता वीडियो कॉल के माध्यम से हौसला दे रहे हैं. ऋषिका के पिता पेशे से शिक्षक हैं और बेटी को वीडियो कॉल से हौसला दे रहे हैं. (ashoknagar daughter stuck in ukraine)

रायसेन की तीन बेटियों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

यूक्रेन से खंडवा लौटी छात्रा, यूक्रेन के हालात और फ्लाइट के बढ़े किराए को लेकर ईटीवी भारत से की बात

रायसेन की तीन बेटियों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
रायसेन की तीन बेटियां यूक्रेन में रहकर मेडीकल की पढ़ाई कर रही हैं. तीनों ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान से वापस इंडिया लाने की गुहार लगाई है. इनमें एक युवती उदयपुरा नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रजकिशोर शर्मा की बड़ी बेटी सुचिता शर्मा तथा बरेली के मनीष पारिख की दो बेटियां यूक्रेन के खरकीव शहर में फंसी हैं. तीनों पिछले तीन वर्षों से खरकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. युद्ध शुरू होने के बाद घर आने की जुगत में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी है.

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details