मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ पर सिंधिया का तंज! सीएम रहते उनके पास कोरोना संकट पर मीटिंग के लिए नहीं होता था समय - सिंधिया ने की पीएम मोदी की तारीफ

MP political news: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने भारी भीड़ के बीच रोड शो भी किया. वहीं आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा, और पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ें (Scindia praised PM Modi).

Ashoknagar latest news
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत

By

Published : Dec 5, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:57 PM IST

अशोकनगर। भाजपा सरकार में केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अशोकनगर पहुंचे. जहां शहर में दाखिल होते ही उनका कई स्थानों पर जमकर स्वागत हुआ. आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ पर सिंधिया का तंज

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे सिंधिया

करीब 17 वर्ष तक अशोकनगर क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर (Jyotiraditya Scindia reached Ashoknagar) पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. शहर की सीमा से 5 किलोमीटर पहले से स्वागत द्वार बनाये गये थे. इस दौरान सिंधिया ने यहां एक रोड शो (Jyotiraditya Scindia roadshow in Ashoknagar) किया एवं सभा को भी संबोधित किया. बता दें कि कार्यक्रम से एक दिन पहले एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाने से सरकारी योजनाओं के आयोजन नहीं हो पाए. आखरी समय में यह बीजेपी का आयोजन बन गया. इस दौरान सिंधिया के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी एवं पीएचई राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहें.

अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत


निशाने पर रहे पूर्व सीएम कमलनाथ (Scindia taunt on Kamal Nath)
इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खुद को जनसेवक बताया और कहा कि उनका पद राजनीति का नहीं समाज सेवा का है. सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संकट (corona crisis in mp) के समय उन्हें कोरोना संक्रमण पर मीटिंग करने का समय नहीं मिला, लेकिन फिल्म फेस्टिवल में भाग लेते रहें. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ (Scindia praised PM Modi) की. उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला है. जिनके नेतृत्व में देश ने दुनिया में सबसे ज्यादा 130 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. अपने संबोधन में सिंधिया ने बीते कुछ समय में इस क्षेत्र के लिए किए गए कामों के बारे में भी लोगों को बताया.

Last Updated : Dec 5, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details