अशोकनगर। फर्जी पत्रकार अनट्रेंड डॉक्टरों का संगठन बनाने के नाम पर वूसली करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. जनसंपर्क कार्यालय में संबंधित पत्रकार की कोई जानकारी नहीं होने के कारण पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
अनट्रेंड डॉक्टरों का संगठन बनाने के नाम पर कर रहा था वसूली, पुलिस ने धर दबोचा - एमपी ब्रेकिंग
फर्जी पत्रकार बनकर अशोकनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक, एलोपेथिक इलाज करने वाले डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर शासन से अधिकृत चिकित्सक बनाने का दावा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि विकास और उसके अन्य साथी अप्रशिक्षित डॉक्टरों से संगठन बनाकर प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षण के बाद उनको प्रशिक्षित डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कराने का झांसा देकर फर्जी तरीके से 2100 रुपए प्रत्येक डॉक्टर से वसूल कर रहे थे. इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते पुलिस ने युवक को पकड़ हिरासत में ले लिया. कोतवाली टीआई पीपी मुदगिल ने जनसंपर्क अधिकारी एमएस सिद्दीकी से पकड़े गये युवक की जानकारी मांगी. लेकिन वहां पर इस नाम का रजिस्टर्ड पत्रकार नहीं पाया गया.
आरोपी फर्जी पत्रकार बनकर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक, एलोपेथिक इलाज करने वाले डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर शासन से अधिकृत चिकित्सक बनाने का दावा करता था. इसके बदले में डॉक्टरों की 2100 रुपए की रसीद काट रहा था. पुलिस के मुताबिक 34 डॉक्टरों से युवक राशि वसूल चुका है. पुलिस मामले जांच कर इस काम में संलिप्त लोगों को भी तलाश कर रही है.