अशोकनगर। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए. उनकी इस बगावत का कांग्रेस नेता जजपाल सिंह जज्जी ने समर्थन किया है. जज्जी ने उनके दिए गए बयान पर बधाई दी है. विधायक जज्जी ने कहा कि, बीजेपी के अंदर कई सारे लोग ऐसे हैं, जो नारायण त्रिपाठी की तरह ही सोचते हैं.
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि, मध्य प्रदेश की राजनीति में नारायण त्रिपाठी बीजेपी के ऐसे विधायक हैं, जो समय-समय पर अपनी पार्टी लाइन के खिलाफ हो जाते हैं. हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सोच से परे उन्होंने इसका विरोध किया.