मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना सांसद पर दर्ज FIR का विरोध, यादव समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुना संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद केपी यादव पर जाति प्रमण पत्र निरस्त होने के बाद सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में यादव समाज ने एकत्रित होकर अशोकनगर कलेक्ट्रेट के बाहर एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा.

memorandum-submitted-to-sdm-by-yadav-community-in-ashoknagar
यादव समाज के लोगों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

By

Published : Dec 26, 2019, 4:59 PM IST

अशोकनगर। गुना सांसद केपी यादव का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद देर रात धोखाधड़ी का मामला सिटी कोतवाली में पंजीबद्ध किया गया. जिसके बाद यादव समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम सुरेश जाधव को ज्ञापन सौंपा.

यादव समाज के लोगों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में ये ज्ञापन दिया गया. साथ ही उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि जल्द ही सांसद पर दर्ज मामले को खत्म नहीं किया गया तो समाज के लोगों के साथ बैठक कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी.वहीं इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष से उनके ही समाज के द्वारा शिकायत करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि यादव से जीतना है, तो उसके विरोध में यादव को ही खड़ा कर देना चाहिए. ये अंग्रेजो के द्वारा बनाई गई कूटनीति है. लेकिन हम षड्यंत्रकारियों की इस नीति को सफल नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details