अशोकनगर। महाशिवरात्रि पर हर साल की तरह इस बार भी शिव बारात निकाली जाएगी. इस बार बारात में कुछ अलग ही नजारा श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. जिसमें महादेव की 7 फीट लंबी प्रतिमा ना केवल पैदल चलेगी, बल्कि डीजे में बज रहे भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं के साथ नृत्य भी करेगी. जिसके लिए आयोजक मंडल द्वारा आधुनिक तरीके से भगवान महादेव की प्रतिमा को तैयार कराया गया है.
महादेव अपनी बारात में बारातियों के संग करेंगे डांस, शिव विवाह की साज-सज्जा पूरी
अशोकनगर में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जाएगी. इस बार महादेव की डीजे में बज रहे भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं के साथ नृत्य भी करेंगे.
21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं. इस बार शिव बारात का नजारा कुछ अलग ही दिखाई देगा. शिव बारात के आयोजक महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इसके लिए कलाकारों ने जो प्रतिमा बनाई है. वो हर बार से बिल्कुल अलग है. महादेव की प्रतिमा चल समारोह में शामिल होकर बारातियों के साथ जमकर नृत्य करेगी.
बारात की तैयारियों में जुटे अमन दुबे ने बताया कि इस बारात में नंदी पर सवार होकर महादेव निकलेंगे. नंदी की आकर्षक साज-सज्जा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इसमें जो भी खर्चा आता है उसमें समिति के सदस्य निशुल्क कार्य करते हैं.