अशोकनगर। गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव का विवादित बयान सुर्खियों में है. उन्होंने यह बयान अशोकनगर की महिला कलेक्टर को लेकर दिया है. सांसद ने कहा, "पहले जो सांसद थे उनके चरण चुंबन करने वो गांव-गांव पहुंच जाती थीं." आपको बता दें कि गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं और खुद केपी यादव उनके सांसद प्रतिनिधि थे.
केपी यादव अशोक नगर में खराब फसलों की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट के बाहर धरना देकर सड़क पर ही बैठ थे. कलेक्टर मंजू शर्मा के द्वारा ज्ञापन नहीं लेने आने को लेकर सांसद केपी यादव नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने महिला कलेक्टर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी.
रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और सांसद जिद पर अड़े रहे कि उनका ज्ञापन लेने खुद कलेक्टर आएं. इसी मांग को लेकर सांसद सहित सभी कार्यकर्ता कलेक्टर और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही बैठे रहे. इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और महिलाओं ने अपनी चूड़ियां उतारकर नारेबाजी की.
सांसद केपी यादव ने कलेक्टर पर पूर्व सांसद सिंधिया के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है. लम्बे समय तक चले इस घटनाक्रम के बाद जब प्रशासन नहीं माना तो सांसद उठ कर चले गये और बाद में कार्यकर्ताओं के समझाने के बाद आकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. अपर कलेक्टर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से परिसीमन सहित अन्य समस्याओं का जिक्र किया गया है, जिन्हें देखा जाएगा.