मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर नहीं दी प्रतिक्रिया

चंदेरी की किला कोटी में सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. जिसमें उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे.

Jyotiraditya Scindia press conference
सिंधिया ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

By

Published : Jan 18, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 8:01 AM IST

अशोकनगर।पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे. सांसद का चुनाव हारने के बाद सिंधिया पहली बार जनता से मिलने चंदेरी पहुंचे. चंदेरी के किला कोटी में सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे.

सिंधिया ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

CAA को लेकर देशभर में चल रहे विरोध एवं समर्थन को लेकर सिंधिया ने कहा कि ये सवाल विरोध एवं समर्थन का नहीं है, भारत में हमेशा वसुधैव कुटुंबकम के अनुसार इंसानियत के हिसाब से सरकारी नीतियां बनाने का रहा है.

सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष या राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा पर पूछे सवाल को सिंधिया ने टाल दिया. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ विकास के कामों की बात करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव द्वारा सिंधिया पर जन आक्रोश रैली में लगाए गए आरोपों को लेकर भी सिंधिया ने जवाब नहीं दिया, सिर्फ इतना कहा कि उनको जो कहना है कहते रहें, मुझे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी.

सिंधिया ने चंदेरी एवं मुंगावली के स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नयन कर 50 बिस्तरों को करने एवं जिला चिकित्सालय को 100 से 200 बिस्तरों का अस्पताल करने. यहां मानव संसाधन बढ़ाए जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया. सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने जिले के लिए 230 एएनएम और 25 स्टाफ नर्स की व्यवस्था की है. जहां कमी होगी वहां अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा भी कुछ अन्य पद अशोकनगर जिले के लिए सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा मंजूर किए गए हैं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details