अशोकनगर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बीचोंबीच स्टेशन रोड पर देर शाम एक युवक की चार लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चार लोग एक अकेले युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं और वहां खड़ी पब्लिक उसे बचाने की जगह बस तमाशा देख रही है और वीडियो बना रही है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामूली विवाद पर चार लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, जनता बनी तमाशबीन, VIDEO VIRAL - Kotwali TI PP Mudgal
अशोकनगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के कारण एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पूरे मामले में चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, वहीं पुलिस बाकी के तीन युवकों की तलाश कर रही है.
कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित चाय की दुकान में प्रशांत जैन चाय पी रहा था, तभी बाइक से चार युवक सोहिल, अरबाज, हरि सिंह और हसीन आए. बाइक खड़ा करते समय प्रशांत की गाड़ी का इंडीकेटर टूट गया, जिसे लेकर इनके बाच कहासुनी हो गई और चारों युवक ने प्रशांत की जमकर पिटाई कर दी.