अशोकनगर। अशोकनगर जिले में डेल्टा वेरिएंट वायरस (delta variant virus) के चलते एक मौत का मामला सामने आया है. अशोक नगर में डेल्टा वेरिएंट से यह पहली मौत है, जिसकी पुष्टि सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने की है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते जिले के कई लोगों मौत की नींद सो चुके हैं. लेकिन इसके बाद खतरनाक वायरस डेल्टा प्लस की आहट भी जिले में पहुंच चुकी है.
13 मई को हुई थी युवक की मौत
अशोकनगर जिले के एक युवक की तबीयत खराब होने के बाद उसका संभवत गुना में इलाज चला. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 7 मई को भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां 13 मई को मरीज की मौत हो गई. इसी दौरान मरीज का सैंपल लिया गया. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसी के सैंपल को उच्च स्तरीय लैब में भेजा गया, जहां 38 दिन बाद उस सैंपल की पुष्टि डेल्टा वेरिएंट के रूप में हुई है.
उज्जैन में भी मिले थे Delta Plus Variant के दो मरीज, संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव