अशोकनगर।जिले भर में सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित राजघाट बांध पर ग्वालियर से आई डॉग स्क्वाड टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया. डीजीपी के निर्देश पर ग्वालियर से 4 सदस्य टीम अशोकनगर की ओर रवाना हुई. जहां डॉग स्पाइनर द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं राजघाट डैम पर सर्चिंग की गई.
अशोकनगर में ग्वालियर की डॉग स्क्वाड टीम ने चलाया सर्च अभियान
जिले भर में सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित राजघाट बांध पर ग्वालियर से आई डॉग स्क्वाड टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया.
ग्वालियर से आई टीम में प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि यह टीम 2 दिन के लिए अशोकनगर आई है. जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजघाट बांध, चंदेरी किला सहित अन्य स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाएगी एवं इस सर्चिंग के दौरान मुख्य उद्देश्य है कि संबंधित थाने के लोगों से आपसी मेलजोल, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधा संवाद उनसे किया जा सकता है. इस टीम में जगमोहन सिंह, दिनेश, डॉग हैंडलर अनवर खान सहित स्थानीय पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे.
जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की गई है. यह सर्चिंग पूरे मध्यप्रदेश में की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य डॉग स्क्वायड टीम एवं समस्त थाना प्रभारियों के बीच सामंजस्य बिठाना है. ताकि वे परस्पर एक दूसरे से मिल सकें. ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उनसे संवाद किया जा सके.