मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंदेरी पहुंचे कमिश्नर एमबी ओझा, विकास को लेकर अधिकारियों से की चर्चा - चन्देरी में विकास

ग्वालियर कमिश्नर एमबी ओझा दो दिवसीय प्रवास पर अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे, जहां उन्होंने चन्देरी के एतिहासिक महत्त्व के स्थलों का भ्रमण किया साथ ही चन्देरी में विकास की नई संभावनाओं पर भी स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से बातचीत की.

divisional-mb-ojha-gave-suggestions-on-beautification-of-chanderi-ashoknagar
संभागायुक्त एमबी ओझा ने चंदेरी के सुंदरीकरण पर दिए सुझाव

By

Published : Jan 5, 2020, 10:16 AM IST

अशोकनगर| ग्वालियर कमिश्नर एमबी ओझा दो दिवसीय प्रवास पर चंदेरी पहुंचे, जहां उन्होंने पुरातत्व राजस्व और स्थानीय लोगों के साथ चंदेरी को और अधिक सुविधा युक्त और सुंदर बनाने के लिए चर्चा की. उन्होंने लोगों से उनके सुझाव भी मांगे.

संभागायुक्त एमबी ओझा ने चंदेरी के सुंदरीकरण पर दिए सुझाव


उन्होंने चंदेरी के स्थापित्य एवं पुरातत्विक महत्व के स्थानों का भृमण किया. यहां की विश्व प्रसिद्ध चन्देरी साड़ी को बनाने की बारीकियों के बारे में बुनकारों से भी जानकारी ली. साथ ही चन्देरी में विकास की नई संभावनाओं पर भी स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा एवं दूसरे अधिकारी उनके साथ रहे. स्थानीय विधायक गोपाल सिंह चौहान के साथ कमिश्नर ने चन्देरी के एतिहासिक महत्त्व के स्थलों का भ्रमण किया.


विधायक चौहान ने शहर के तीन प्रमुख तालाब जिनमें धुबया तालाब, लाल बावड़ी और पन बावड़ी तालाब को एक साथ मिलाकर सुंदर झील बनाने की बात कही. इसके साथ ही बत्तीसी बावड़ी तक पहुंचने के लिए मार्ग बनाने का सुझाव दिया. विदेशी पर्यटकों को आवागमन की सुविधा हेतु ऐरोड्रम निर्माण कराने की बात कही, जिससे पर्यटकों की संख्या में और अधिक इजाफा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details