अशोकनगर। जिले के कई इलाकों में बीती रात हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री से मिले.
- मुख्यमंत्री से मिलेंगे विधायक जज्जी
विधायक ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि अशोकनगर जिले के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरे है. जिससे किसानों की फसल खराब हुई है. वैसे ही इसकी जानकारी विधायक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी. सिंधिया और विधायक ने कलेक्टर से बात की है. दोनो ने बारिश और ओलों से नुकसान के सर्वे के लिए अशोकनगर कलेक्टर से कहा है. विधायक ने बताया कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में ही है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इस मुलाकात में भी साथ रहूंगा.