अशोकनगर।अशोकनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सेमरा पहाड़ गांव में दो लोगों के बीच मतदान केंद्र के बाहर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक को सर में चोट आई है, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया.
बता दें, कि अशोक नगर विधानसभा के सेमरा पहाड़ गांव में मतदान केंद्र के बाहर गांव के ही गुलाब सिंह यादव और अमनदीप सिंह सिख का विवाद हो गया, जिसमें गुलाब सिंह के सिर में चोट आई है. मामले की जानकारी लगने के बाद ही कचनार थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
थाना प्रभारी का कहना है कि एक पक्ष को थाने ले जाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष जिसको चोट आई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे और उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी का कहना है, इस विवाद का मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और ना ही इस विवाद का संबंध चुनाव से है.
बता दें, अशोकनगर जिले की मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा में मतदान सुबह से ही शुरू हो गया है और इन दोनों विधानसभा सीटों पर लगभग चार लाख से ज्यादा मतदाता हैं.