मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर:शराब की दुकान खोलने को तैयार नहीं है ठेकेदार, बताई ये वजह

लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. जिससे शराब प्रेमी बेहद खुश हैं, लेकिन अशोकनगर जिले में शराब के दीवानों के लिए बुरी खबर है. जिले के शराब ठेकेदार दुकान खोलने को तैयार नहीं है.

Excise contractors in Ashoknagar expressed disagreement over opening shop
अशोकनगर के आबकारी ठेकेदारों ने दुकान खोलने पर जताई असहमति

By

Published : May 5, 2020, 10:23 PM IST

अशोकनगर। लॉक डाउन के दौरान सरकार ने शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. जिससे शराब प्रेमी बेहद खुश हैं. लेकिन अशोकनगर जिले के शराब के दीवानों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि जिले के शराब ठेकेदार शराब दुकान खोलने से असहमति जताई है. आबकारी ठेकेदार एवं प्रेम नगर ग्रुप के संचालक घनश्याम राठौर ने बताया कि, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शराब दुकान नहीं खोलने का उन्होंने निर्णय लिया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

अशोकनगर:शराब की दुकान खोलने को तैयार नहीं है ठेकेदार, बताई ये वजह

जिले के आबकारी ठेकेदार एवं प्रेम नगर ग्रुप के संचालक घनश्याम राठौर ने बताया कि, सरकार द्वारा शराब दुकान खोले जाने की घोषणा की गई है. लेकिन प्रदेश भर में ठेकेदार फिलहाल दुकान खोलने के पक्ष में नहीं हैं. देश भर में कल से कई इलाकों में शराब की दुकान खोले जाने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी. जिसके दौरान कई किलोमीटर लंबी लाइन शराब खरीददारों की लगी थी. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हो रहा है.

घनश्याम राठौर ने बताया कि, ऐसी स्थिति में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है और ना ही भीड़ को काबू पाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि, शराब की आपूर्ति जिन संस्थानों से होती है. वो रेड जोन में हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा लगातार बना रहेगा. इसलिए समाज हित में स्थिति सामान्य होने तक अपनी शराब दुकान बंद रखने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details