मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस पर कालाबाजारी का आरोप

किसानो को हो रही यूरिया की किल्लत के चलते भाजपा नेताओं ने खाद वितरण केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया और किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की.

bjp-staged-protest-over-the-shortage-of-manure
खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 3:43 PM IST

अशोकनगर।यूरिया को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके लिए सुबह से शाम तक किसानों की लंबी-लंबी कतारें वितरण केंद्रों के बाहर लगी हुई है. इन्हीं समस्याओं को लेकर भाजपा ने खाद्य विपणन संघ के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया.

खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन

भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने कहा कि सरकार के दबाव में प्रशासन ने केंद्र से आई खाद का वितरण किसानों को सीधे न करके निजी दुकानों से खाद का वितरण कराया. जिसमें कांग्रेस नेताओं के इशारे पर कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को परेशान किया गया तो वो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details