अशोकनगर।यूरिया को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके लिए सुबह से शाम तक किसानों की लंबी-लंबी कतारें वितरण केंद्रों के बाहर लगी हुई है. इन्हीं समस्याओं को लेकर भाजपा ने खाद्य विपणन संघ के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया.
खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस पर कालाबाजारी का आरोप - Accusation of black marketing
किसानो को हो रही यूरिया की किल्लत के चलते भाजपा नेताओं ने खाद वितरण केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया और किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की.
खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन
भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने कहा कि सरकार के दबाव में प्रशासन ने केंद्र से आई खाद का वितरण किसानों को सीधे न करके निजी दुकानों से खाद का वितरण कराया. जिसमें कांग्रेस नेताओं के इशारे पर कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को परेशान किया गया तो वो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.