अशोकनगर। बीजेपी मंडल के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी बंशीलाल गुर्जर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. उन्होंने बताया कि आज शाम तक मंडल अध्यक्षों की घोषणा राजधानी भोपाल से हो सकती है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं से की गई रायशुमारी, जल्द हो सकती है मंडल अध्यक्षों की घोषणा - ashoknagar
बीजेपी मंडल के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी बंशीलाल गुर्जर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की.
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर लगातार कई चेहरे सामने आ रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी बंशीलाल गुर्जर और सह निर्वाचन अधिकारी नीरज मनोरिया ने 15 नवंबर को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 13 मंडलों में बैठक की. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. वहीं साडोरा मंडल में फर्जी आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर कार्यकर्ता द्वारा आवेदन करने की शिकायत भी दर्ज कराई गई, हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि इस तरह की कोई भी शिकायत हमारे पास फिलहाल नहीं आई है.
बता दें कि बीजेपी ने इस बार नई गाइडलाइन तैयार की है, जिसमें 35 से 40 वर्ष तक के कार्यकर्ताओं को ही मंडल अध्यक्ष का दायित्व दिया जाएगा. अगर कार्यकर्ता 40 वर्ष से अधिक उम्र का है, तो उसे चुनाव से बाहर रखा जाएगा.