अशोकनगर। राजधानी भोपाल के स्टेट म्यूजियम में सुपर फेम ग्रुप द्वारा आयोजित मिस टीन एमपी, मिसेस एमपी, मिसेज ओवरवेट एमपी, मिस एमपी का आयोजन किया गया. मिस टीन कैटेगरी में अशोकनगर की भक्ति नामदेव ने प्रथम स्थान का खिताब जीतकर अपने जिले का गौरव बढ़ाया.
शहर की बेटी ने राजधानी में जीता मिस टीन का खिताब, भव्य स्वागत हुआ - भक्ति नामदेव
राजधानी भोपाल के स्टेट म्यूजियम में सुपर फेम ग्रुप द्वारा आयोजित मिस टीन एमपी का खिताब अशोकनगर की भक्ति नामदेव ने जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.
राजधानी भोपाल में 24 और 25 जनवरी को फैशन शो का आयोजन किया गया. इस शो में मिस टीन का खिताब भक्ति नामदेव ने जीता. यह आयोजन सुपर फेम संस्था द्वारा आयोजित कराया गया था. कार्यक्रम में मिसेज इंडिया क्लासिक निमिषा सक्सेना और उनकी टीम ने प्रदेशभर से मॉडल सिलेक्ट कर उन्हें मंच दिया गया, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में फैशन शो हुआ. अशोकनगर के श्रीराम संगीत एवं कला महाविद्यालय की स्टूडेंट भक्ति नामदेव को एमपी में टीन का खिताब मिला.
भक्ति के अशोकनगर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. भक्ति ने बताया की प्रतियोगिता के दौरान जो जलपरी की कॉस्ट्यूम उसने पहनी थी, वह उसके मम्मी पापा द्वारा ही डिजाइन की गई थी. इसके साथ ही भक्ति ने अपनी हम उम्र की युवतियों को संदेश देते हुए कहा कि हम जो बात मन में ठान लें, उसे पूरा करने के लिए हर हद तक जाना चाहिए. तभी हमें सफलता मिल सकती है.