'मुझमें 100 कमिया हैं, पर में डरपोक नहीं हूं', अशोकनगर में जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, भाजपा पर बरसे
Jitu Patwari Reached Ashoknagar: कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी अशोकनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ''मुझमें 100 कमिया हैं, पर में डरपोक नहीं हूं.''
अशोकनगर। कांग्रेस पार्टी में पीसीसी चीफ बनने के बाद जीतू पटवारी पहली बार अशोक नगर पहुंचे. जहां उनके कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटवारी ने भाजपा को भ्रम, झूठ, भ्रष्टाचार और आंखों में धूल झोंकने वाली पार्टी बताया. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार पर जमकर चुटकी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि ''मुझमें कई कमियां होगी लेकिन मैं किसी से डरता नहीं हूं.''
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
भाजपा का वचन पत्र झूठा
वहीं, पटवारी ने ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ''चुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को चुनाव के बाद 3000 रुपये देने का वादा किया, लेकिन जैसे ही चुनाव जीतने के बाद समय आया तो पार्टी ने भाई साहब को ही बदल दिया. लेकिन जब दूसरे भाई साहब (मोहन यादव) आए तो उन्होंने 1250 रुपए ही बहनों को दिए. लेकिन यह भी कब तक मिलते हैं यह तो भगवान जाने...?'' उन्होंने भाजपा के वचन पत्र को भी झूठा बताते हुए कहा कि ''किसानों को 2700 रुपए गेहूं और 3100 रुपये धान देने की बात कही. लेकिन अभी इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं.''
लाखों लोगों के साथ राम मंदिर जाउंगा
वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार में मंत्री और उनके विभागों के वितरण पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि, ''मंत्री बनाने का अधिकार स्वयं मुख्यमंत्री का होता है. लेकिन इसके लिए भी ऊपर से फरमान आया, चिट्ठी आई. जिसके बाद मंत्री बनाए गए, इसके बाद अगली चिट्ठी में उनके विभाग दिए गए.'' राम मंदिर को लेकर पटवारी बोले कि राम हम सभी के हैं और जब मंदिर बन जाएगा प्राण प्रतिष्ठा होगी तो हम लाखों लोगों के साथ मंदिर पहुंचेंगे.'' उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें बीजेपी कि इसी झूठ के खिलाफ लड़ना है. जिसको लेकर हमें अभी से जुट जाना है.
जीतू पटवारी ने कहा कि ''मुझमें 100 कमी हो सकती हैं, लेकिन मैं डरपोक नहीं हूं. मेरे अंदर अहंकार नहीं है मैं जैसा देखता हूं वैसा ही हूं. उन्होंने कहा कि जब तक यह नारा चला, "जात पर ना पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर" तब तक कांग्रेस जीतती रही. जब से नारा कमजोर हुआ तब से ही हमारा हाथ भी कमजोर हो गया.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर आगे बढ़ने की बात कही और उनमें जोश भरने का काम किया. कार्यक्रम के बाद जीतू पटवारी कई कार्यकर्ताओं के घर भी पहुंचे.