अशोकनगर।मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी मेंशुक्रवार-शनिवार की रात अशोकनगर जिले के मुंगावली स्टेशन पर 30 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. जिसमें दो युवको ने अपने आपको जीआरपी अफसर बताते हुए महिला को झाड़ियां में ले जाकर उसके साथ रेप किया. तो वहीं उसके पति के साथ भी मारपीट की. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
खुद को बताया GRP अफसर: दरअसल पूरा मामला मुंगावली स्टेशन का है, जहां शुक्रवार रात जयपुर जाने के लिए दंपति जोधपुर- भोपाल ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे. जोधपुर-भोपाल ट्रेन निकल जाने के कारण अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी रात लगभग 11 बजे दो युवकों ने दंपति से स्टेशन पर बैठने का कारण पूछते हुए टिकट दिखाने की बात कही. इसके बाद महिला ने उन दोनों को वर्दी में नहीं होने की बात कहते हुए टिकट नहीं दिखाई. इसके बाद एक युवक महिला के पति को बड़े साहब से मिलवाने की बात कहते हुए वहां से ले गया. जबकि दूसरा युवक जो मुह पर नकाब लगाये हुए था, वह महिला को घसीट कर स्टेशन के पास झाड़ियां में ले गया