मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप - अस्पताल प्रबंधन,

अशोकनगर जिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हैं. सिविल सर्जन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत

By

Published : Apr 8, 2019, 5:47 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हैं. सिविल सर्जन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टर से प्रसूता की सेहत के बारे में पूछा तो बताया गया की नार्मल डिलीवरी आसानी से हो जाएगी. लेकिन महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. स्टाफ और महिला डॉक्टर कीर्ती गोल्या पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाए हैं.

इस संबंध में सिविल सर्जन एसएस छारी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में अगर स्टाफ का कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर दोषी पाया जाता है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details