मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा - चंदेरी का जलवा

चंदेरी में पहली बार चंदेरी फैब्रिक को प्रमोट करने लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें मॉडल्स ने चंदेरी डिजाइन को प्रजेंट किया. वहीं फैशन शो में पुरूष और बच्चों के लिए भी परिधान डिजाइन किए गए.

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा

By

Published : Oct 13, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:33 PM IST

अशोकनगर। महिला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट विकास संस्था चंदेरी ने बुनकर पार्क में 'द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019' का आयोजन किया गया. फैशजन शो में मॉडल्स ने चंदेरी के ही रहने वाले फैशन डिजाइनर अरशद खान के तैयार किए डिजाइन को प्रजेंट किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चंदेरी साड़ी और चंदेरी फैब्रिक से बने कपड़ों को भारत सहित विदेशी बाजार तक पहुंचाना है.

फैशन शो में दिखा चंदेरी का जलवा


मॉडलस और बच्चों ने किया रैंपवॉक

'द मैजिक ऑफ बिप्स फैशन शो 2019' में नामचीन मॉडलस और बॉलीवुड अदाकारा महक चहल ने चंदेरी में बने हस्तशिल्प के कपड़ों को पहन कर रैंपवॉक किया. वहीं मॉडलस के साथ नन्हें बच्चों ने भी पहली बार चंदेरी में बने कपड़े पहनकर रैंपवॉक किया. मिसेस इंटरनेशनल डॉ. रेनु यादव ने बताया कि यह फैशन शो चंदेरी फैब्रिक को प्रमोट करने लिए किया गया है. इस फैशन शो के माध्यम से चंदेरी को देश विदेश में पहुंचाने में मदद मिलेगी.


पुरुष और बच्चे भी पहन सकेंगे चंदेरी परिधान


पहली बार चंदेरी में फैशन शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई नामचीन मॉडलों में ने हिस्सा लिया जिनमें बॉलीवुड अभीनेत्री और महक चहल भी शामिल थी. वहीं अभी तक चंदेरी सिर्फ महिलाओं का परिधान माना जाता था. लेकिन इस फैशन शो में पुरूष और बच्चों के लिए भी परिधान डिजाइन किए गए हैं. जिससे अब पुरूष और बच्चे भी चंदेरी फैब्रिक पहन सकेंगे. इस फैशन शो में छोटे बच्चों ने रैंप पर केट वॉक कर सभी का दिल जीत लिया. साथ ही इस आयोजन में चंदेरी पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया.

Last Updated : Oct 13, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details