मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर के तीनों कोरोना संक्रमितों ने जीती जंग, अस्पताल से लौटे अपने घर - Corona virus in Anuppur

अनूपपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों से तीनों कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जिन्हें अब स्वास्थ्य विभाग ने घर के लिए रवाना कर दिया है. तीनों कोरोना संक्रमित 14 दिन अपने घरों में होम आइसोलेशन में रहेंगे.

Three Corona Infections of Anuppur District won the battle
अनूपपुर जिले के तीन कोरोना संक्रमितों ने जीती जंग

By

Published : May 15, 2020, 8:57 PM IST

अनूपपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों से तीनों कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जिन्हें अब स्वास्थ्य विभाग ने घर के लिए रवाना कर दिया है. तीनों कोरोना संक्रमित 14 दिन अपने घरों में होम आइसोलेशन में रहेंगे.अस्पताल से लौटने से पहले तीनों कोरोना संक्रमितों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर स्वास्थ्य विभाग के नियमों के पालन करने का वादा किया.

अनूपपुर जिले के तीन कोरोना संक्रमितों ने जीती जंग

दरअसल, सिविल सर्जन डॉक्टर एससी राय ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए तीनों संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. तीनों संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है. जहां अगले 14 दिन तक तीनों ही स्वस्थ हुए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. तीनों ही संक्रमितों ने सिविल सर्जन डॉ एससीराय, आरएमओ डॉक्टर विजयभान सिंह, ज़िला चिकित्सालय प्रबंधक ऋषिकेश रात्रे, लैब टेक्निशियन भाईलाल पटेल, नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करने का वचन दिया है.

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने तीनों ही संक्रमितों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना को हराना है तो सूझबूझ और जिम्मेदार आचरण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. अत्यंत आवश्यक होने पर जब भी बाहर जांए तो मास्क, गमछे या किसी अन्य साफ कपड़े से अपनी नाक और मुंह को जरूर ढंके. हाथों को चेहरे के पास ले जाने से बचें. नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से विधिवत रूप से साफ करते रहें. साथ ही उन्होंने कहा की घर से बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी हमेशा बनाएं रखें. तभी कोरोना की चेन को खत्म किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details