मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अमेरिका' जैसी सड़कों का दावा और ये हाल, खाट पर मां को अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा

अनूपपुर जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव में सड़क नहीं होने से गांव के लोग मरीजों को चारपाई पर ले जाने को मजबूर हैं. ये गांव कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

son-took-his-mother-to-hospital-on-bed-in-pondapani-village
खाट पर मां को अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा

By

Published : Aug 13, 2020, 11:40 PM IST

अनूपपुर। गांवों के हालात आजादी के सात दशक बाद भी सुधरे नहीं हैं. जिसकी हकीकत सोमवार को तब देखने को मिली जब मां की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बेटों ने उसे खटिया पर रख पहले तीन किमी दूर मेन रोड पर लाए, फिर बाइक से अस्पताल तक पहुंचाया. मामला जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव का है. जहां आज भी बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और सड़क नहीं पहुंच पाई हैं. यहां के ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा सीएम हेल्पलाइन में अपनी मांग रख चुके हैं. लेकिन अभी तक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं.

खाट पर मां को अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा

दरअसल सोमवार को स्थानीय निवासी शोभा यादव की मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे खाटिया पर लिटाकर मेन रोड तक लाया गया, और वहां से बाइक से बेम्हौरी सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. गांव में बारिश के समय कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो जाती है की बाइक का चलना तो दूर पैदल चलना में भी परेशानी हो जाती है. इसलिए बारिश में एंबुलेंस की सुविधा भी गांव वालों को नहीं मिल सकती. बता दें कि पोंडापानी के विकास के लिए वहां के ग्रामीण ग्राम पंचायत कार्यालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक कई बार मांग पत्र दिया हैं, सीएम हेल्पलाइन में कई शिकायत की लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. ये गांव कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इस गांव को सरकार की तरफ से आज तक एक पक्की सड़क भी नसीब नही हो सकी है. बरसात के मौसम मे पोंडापानी के छात्रों को उफनती नदी और घुटने तक कीचड़ भरे रास्ते को पार करके स्कूल जाना पड़ता है. मरीजों को इसी तरह चारपाई पर लिटाकर मुख्य सड़क तक आना पड़ता है.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी इमरान सिद्दीकी ने कहा कि एक टीम गांव के हालातों का मुआयना करेगी. जल्द ही इस गांव की समस्या को दूर किया जाएगा. लिहाजा अब देखना होगी कि गांव के लोगों को आखिर कब इस नरकीय जीवन से छुटकारा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details