मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी का करोड़पति पटवारी, छापेमारी में मिली बेहिसाब संपत्ति - MP NEWS

शनिवार को ईओडब्ल्यू रीवा ने शिकायत के आधार पर अनूपपुर के पटवारी अशोक सोनी के घर छापामार कार्रवाई की. जिसमें ईओडब्ल्यू के 25 सदस्य, दो राजपत्रित अधिकारी समेत ईओडब्ल्यू के रीवा और शहडोल का पुलिस बल शामिल था.

patwari-turns-out-to-be-millionaires
पटवारी निकला करोड़पति

By

Published : Mar 28, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 5:32 PM IST

अनूपपुर।अनूपपुर में पटवारी अशोक सोनी के घर पर ईओडब्ल्यू रीवा ने शिकायत के आधार पर छापामार कार्रवाई की. छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ और पटवारी करोड़पति निकला.

एमपी का करोड़पति पटवारी
  • शिकायत पर की गई कार्रवाई

छापेमारी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक मोहित सक्सेना ने बताया कि शिकायत में अशोक कुमार सोनी के खिलाफ अवैध संपत्ति रखने के आरोप लगाए गए थे. अशोक कुमार सोनी 2007 में पटवारी के पद पर नियुक्त हुए थे. शिकायत के आधार पर पटवारी के पद पर रहते हुए अवैध संपत्ति रखने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शनिवार सुबह सर्च वारंट लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपी के घर में पहुंचकर छापामार की कार्रवाई की.

फौती नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगी थी रिश्वत, कोर्ट ने सुनाई चार साल की सजा

  • करोड़पति निकला पटवारी

निरीक्षक मोहित सक्सेना ने बताया कि आरोपी के पास से अब तक कार्रवाई में लगभग 1 करोड़ 92 लाख से अधिक की संपत्ति मिली है. जबकि उसकी कुल आय लगभग 23,44,198 ही हो रही है. पटवारी के पास मिली संपत्ति में कोतमा में आवास की भूमि, 25 रजिस्ट्री और दुकान का निर्माण जिसका मूल्य करीब 97,45,000 शामिल है. वाहन जिसमें कार मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर भी मिले. आठ बैंक के खातों में जमा राशि जिसमें 92,5000 और दूसरे निवेश और घरेलू सामान करीब 50,00,000 का बताया जा रहा है. ईओडब्ल्यू के निरीक्षक ने यह साफ किया है कि अभी और भी बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

  • अभी सर्च कार्रवाई जारी रहेगी

पटवारी अशोक सोनी के अनूपपुर के मकान की तलाशी भी होना बाकि है. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई अभी चल रही है. जिसमें और भी खुलासे होना है. ईओडब्ल्यू के छापे के बाद अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने पटवारी अशोक कुमार सोनी को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details