अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन में मिल रही शिकायतों को अटेंड करने को लेकर अधिकारियों की उदासिनता को देखते हुए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने पांच अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है. इन अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालन अधिकारी और तहसीलदार शामिल हैं. अधिकारियों को जुर्माना राशि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.
लापरवाही की भेंट चढ़ा CM हेल्पलाइन, अधिकारियों पर लगा जुर्माना
सीएम हेल्पलाइन में मिल रही शिकायतों को अटेंड करने को लेकर अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए पांच अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया है. सिविल सर्जन को 400, सीएचएमओ और बीएमओ को 200-200 रुपए जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.
अधिकारियों की बैठक
सीएम हेल्पलाइन में होशंगाबाद आठवीं बार टॉप फाइव में शामिल
अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेंड करने के लिए अधिकारियों को रोजाना आधा घंटा दिया था. कलेक्टर ने सचेत किया था कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अटेंड न करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. सिविल सर्जन पर 400, सीएमएचओ और बीएमओ पर 200-200 का जुर्माना लगाया गया है.