अनूपपुर।26 अगस्त की शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर दी थी. उस मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए 6 को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 3 दिन के अंदर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दिये जांच के निर्देश ये है मामला
बुधवार की शाम अनूपपुर कोतवाली के तहत एक शख्स को पीटते हुए बाजार में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद लोग थाने का घेराव कर मारपीट में शामिल बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी और एफआईआर की मांग कर रहे थे, रात भर विरोध प्रदर्शन के बाद नगर भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे.
पुलिस ने मारपीट में संलिप्त लोगों पर मामला दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों द्वारा युवक के साथ मारपीट, फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने को लेकर की गई थी. जिसके बाद लोगों ने युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.