मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

annupur: कोरोना काल में श्रमिकों के लिए मददगार बनी मनरेगा - workers in annupur

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मनरेगा योजना मजदूरों के लिए मददगार साबित हो रही है. जलसंरक्षण से लेकर सामुदायिक निर्माण कार्यों में श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है.

mgnrega helpful for workers
कोरोना काल में मनरेगा मददगार

By

Published : May 3, 2021, 7:54 PM IST

अनूपपुर । कोरोना काल में प्रशासन मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से जलसंरक्षण से लेकर सामुदायिक निर्माण कार्य जैसे अलग-अलग कार्यों की शुरुआत की गई. इस तरह रोजगार श्रमिकों के लिए मददगार साबित होगी.

मनरेगा के तहत होगी नई कार्यों की शुरुआत

जिला पंचायत के अनुसार ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत लगातार श्रमिकों को काम दिया जा रहा है. रविवार को जिले भर में 42 हजार 424 श्रमिकों को काम दिया गया. इसमें से अनूपपुर जनपद में 7303 श्रमिकों, जैतहरी जनपद में 11674 श्रमिकों, कोतमा जनपद में 6365 श्रमिकों और पुष्पराजगढ़ जनपद में 17082 श्रमिकों को काम दिया गया.

कोरोना काल में मनरेगा के तहत काम मिलने से मजदूरों को मिली राहत

कोरोना काल मनरेगा योजना के तहत दिया जा रहा काम

गौरतलब है कि अनूपपुर जिले में योजना के तहत 3850 काम हो रहे हैं. इन कार्यों में मेढ़बंधान, खेततालाब, कपिलधारा कूप, गौशाला निर्माण, चेक डैम निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण, सडक निर्माण और तालाब निर्माण जैसे काम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details