अनूपपुर: थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत गत दिनों ड्यूटी के दौरान पुलिस आरक्षक पर हमला मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसकी कई आपराधिक मामलों में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है
आरक्षक पर हमला करने के मामले में एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी - Anuppur police
पुलिस आरक्षक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
आरक्षक पर हमला करने के मामले मेेंं एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
आरोपी पर अपराध क्रमांक 134 /2020 धारा 153 ए, 254ए, 505(2), आईपीसी 67 आईटी एक्ट, साथ ही 2 अन्य अपराधों के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, इन तमाम घटनाओं में आरोपी की भूमिका अलग- अलग तरीके से सामने आई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न अपराधों में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की है. हालांकि अभी भी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.