मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के संपर्क में आए 3 मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन - शहडोल न्यूज

शहडोल जिले में सोमवार को दो करोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद करोना संक्रमित से तीन अन्य साथी जिनमें झींकबिजुरी के भरत नामक युवक का पता चला जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

Home workers were given quarantine due to contact with corona patient
कोरोना मरीज से संपर्क के कारण 3 मजदूरों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 29, 2020, 9:53 AM IST

अनूपपुर। शहडोल जिले में सोमवार को दो करोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद करोना संक्रमित से संपर्क में आए 3 अन्य साथियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिनमें झींकबिजुरी के भरत नामक युवक का पता चला, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उनके साथ काम करने वाले और उनके संपर्क में आने वाले अनूपपुर जिले के छतई में निवास करने वाले 3 व्यक्तियों को प्रशासन ने मंगलवार की सुबह ढूंढ लिया है ये तीनों कल रात से फोन बंद कर छुप गए थे. मंगलवार की सुबह कोठी छताई के बीच नाले के आसपास इन्हें पाया गया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें खोज निकाला.

मौके पर एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य हेल्थ स्टाफ मौजूद रहा. इन तीनों में कोदुलाल केवट, युधिष्ठिर केवट, देवमन केवट नाम बताया जा रहा है, जो शहडोल जिले में मिले संदिग्धों के साथ कहीं बाहर काम करते थे. हाल ही में अपने गांव लौटे थे, अभी इनकी पुष्टि नहीं हुई है जिला प्रशासन ने इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details