अनूपपुर।कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपनी सहभागिता निभा रहा है. कोरोना योद्धा जहां दिन-रात स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आम नागरिक कोरोना से बचाव के लिए कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. अनूपपुर में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में औद्योगिक संस्थान भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. इसी क्रम में हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड, जैतहरी की तरफ से जिला अस्पताल को 2 एंबुलेंस भेंट की गई.
जिला अस्पताल को 2 एंबुलेंस भेंट की
हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड, जैतहरी ने जिला अस्पताल को दो एंबुलेंस भेंट की है. इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी रॉय, डॉ. आर.पी श्रीवास्तव, डॉ. आर.पी द्विवेदी, डॉ. आर.पी सोनी, हिंदुस्तान पॉवर जैतहरी के एचआर हेड आर.के खटाना, डीजीएम रविन्द्र दुबे, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने जताया आभार
एंबुलेंस भेंट करने पर स्थानीय कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड का आभार जताया. उन्होंने आमजन से भी कोरोना से लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए सहयोग मांगा. और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करनी की अपील की.