मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौभाग्य योजना को पलीता लगा रहे बिजली विभाग के अधिकारी,देखें खबर

अनूपपुर के ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में इस साल के अंत में हर एक घर में बिजली के कनेक्शन पहुंचाने को लेकर लगातार प्रधानमंत्री द्वारा दावा किये जा रहे हैं

By

Published : Sep 15, 2019, 3:14 PM IST

बिजली के कनेक्शन पहुंचाने को लेकर लगातार प्रधानमंत्री द्वारा दावा किया जा रहा है

अनूपपुर। केंद्र सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत इस साल के अंत में हर एक घर में बिजली के कनेक्शन पहुंचाने को लेकर लगातार प्रधानमंत्री द्वारा दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इस योजना पर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए देखा जा रहा है.

सौभाग्य योजना को पलीता लगा रहे बिजली विभाग के अधिकारी


वहीं प्रदेश के पूर्व क्षेत्र के विधुत वितरण कंपनी में शहडोल संभाग के चीफ इंजीनियर की नाक के नीचे से संरक्षण प्राप्त कर चचाई वितरण केंद्र में 33 के.वी. सबस्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी ने लगभग एक साल पहले लाखों रूपए का गोल माल किया और वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में एक खेतिहर जमीन में सौभाग्य योजना के तहत बारह बिजली के पोल ठेकेदार से मिलकर लगवा दिये गये.


बता दें कि अनूपपुर जैतहरी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में निवासी जियालाल काछी की जमीन को राजेंद्र चौधरी लेकर अपनी निजी खेती का काम कर रहा था, तभी उस जमीन में पानी का बोर करने के लिए सौभाग्य योजना के तहत ठेकेदार व उच्च अधिकारी से साठ-गांठ कर अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करते हुए बारह खंबे लगवा दिए गये. तब चचाई वितरण केन्द्र में पदस्थ लाइन स्पेक्टर कल्लू कोरी ने नियम विरुद्ध कार्य किये जाने पर तत्काल रोक लगाते हुए उस खंबों में तार लगने से मना कर दिया गया, जो कि आज भी उन बारह खम्बों में तार नहीं लगी है.


यह मामला 8 अगस्त को ग्रामीण राकेश पटेल ने इन सभी बातों की जानकारी लिखित रूप में अनूपपुर अधीक्षण यंत्री पी.के. विश्वकर्मा को दी. वहीं जानकारी मिलते ही इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए अधीक्षण यंत्री ने लाइन इंस्पेक्टर कल्लू कोरी को बुलाकर पूरा इस मामले पर बयान लिखित रूप में दर्ज कराया. लेकिन अभी तक सब स्टेशन ऑपरेटर राजेन्द्र चौधरी और साथ ही किसी भी अधिकारी पर कोई भी ठोस कदम अधीक्षण यंत्री द्वारा नहीं उठाया गया है.


वहीं ग्राम मेडियारास के भद्रा टोला में अनैतिक तरह से गडे़ बारह पोल जो की हर एक ग्रामीण के मन मे सवाल खडे़ कर रहा है कि यदि सौभाग्य योजना के तहत हर एक घर में बिजली पहुंचने के बजाए विभाग के ही कर्मचारियों के निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए खंभे लगते रहेंगे तब गरीब परिवार को तो अंधेरों में ही अपनी जिंदगी गुजारनी पडे़गी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details