अनूपपुर।मध्यप्रदेश में चीन के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केंद्र में मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने आर्थिक मोर्चे पर चीन की मदद की थी. इसको लेकर बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में अनूपपुर में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका कमलनाथ का पुतला, चीन मुर्दाबाद के लगाए नारे - effigy of Kamal Nath burnt in Anuppur
मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में अनूपपुर में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है.
जिले के सभी ब्लॉक में बाजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. इसी क्रम में अनूपपुर के कोतमा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन के नेतृत्व में कोतमा शहर के मुखर्जी चौक पर कमलनाथ के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए, साथ ही चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
बता दें मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. जहां कांग्रेस लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर बीजेपी का विरोध कर रही है. वहीं रविवार को मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में अनूपपुर समेत पूरे प्रदेश में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया.