मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की सराहनीय पहल, प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था

अनूपपुर में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग परीक्षा का आयोजन किया गया है.

निःशुल्क कोचिंग परीक्षा का आयोजन किया गया

By

Published : Sep 1, 2019, 2:46 PM IST

अनूपपुर। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ज़िला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 9 वीं एवं 11 वीं में पढ़ने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय नवोदय केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 15000 बच्चे शामिल हुए.

प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की पहल


छात्रों को उक्त परीक्षा में शामिल करने के लिए समस्त संस्था प्रमुखों को दिशा-निर्देश दिए गए है, परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु 61 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है, सभी शैक्षणिक संस्थानों के संस्था प्रमुखों को सम्बंधित परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्रदान की गई है एवं संस्थान के 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस परीक्षा में जिले भर से 11 वीं के 3296 और 9 वीं के लिए14131 छात्र शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details