मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर : पुलिस कॉलोनी में घुसे बेखौफ बदमाश, पुलिसकर्मी पर किया हमला - crime in anuppur

पुलिस कॉलोनी में शनिवार की रात वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिला अस्पताल

By

Published : Jul 21, 2019, 1:47 PM IST

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस कॉलोनी में शनिवार की रात वारदात को अंजाम देने के फिराक में पहुंचे 4 से 5 बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मी के शोर मचाने पर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे. फिलहाल घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने किया हमला


जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में शनिवार की रात बदमाशों ने कुछ घरों में बाहर से कुडी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में जुट गए. इसी दौरान अचानक एक पुलिसकर्मी अपने घर लौटा तो बदमाशों में खलबली मच गई और बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया. जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया है.


घटना के दौरान पुलिसकर्मी के शोर मचाने पर जब तक लोग पहुंचे, आरोपी फरार हो चुके थे. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस कॉलोनी में भी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बदमाश पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं. तो आम जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details