अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने कोयलांचल क्षेत्र का भ्रमण किया. दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा
कलेक्टर सोनिया ने लतार के सीनियर आदिवासी छात्रावास भवन में चल रहे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और उनके खानपान की उचित व्यवस्था करने के मौजूद स्टॉफ को निर्देश दिए, इसके बाद लोगों की बस्ती में एक होम आइसोलेट मरीज से उसके घर पर पहुंचकर उसका हालचाल जाना, कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासी का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, आपने यहां कार्यरत आइसोलेट सेंटर का मुआयना किया, किल कोरोना अभियान को लगातार चलाने और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए.
कलेक्टर ने पसान में वार्ड नं. 16 के होम आइसोलेट मरीजों के क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों से बात कर संक्रमण की स्थिति जानी, आपने एस.ई.सी.एल. के अस्पताल का भ्रमण कर वहां कार्यरत कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों, आक्सीजन और स्टॉफ की उपलब्धता की जानकारी ली, वहीं कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया.
ऐसा गांव जहां पिछले 50 सालों में कोरोना समेत किसी भी संक्रमण का शिकार नहीं हुए ग्रामीण
सेल्समैन ने कलेक्टर को बताया कि 390 उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई, जून 2021 का खाद्यान्न दिया जा चुका है अभी 16 उपभोक्ता राशन लेने नहीं आए, कलेक्टर ने शेष उपभोक्ताओं को जल्द खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने कोयलांचल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पसान नगरपालिका परिषद में एक बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली.