अनूपपुर। ग्राम पंचायत चोंडी में ग्राम सभा द्वारा पेसा एक्ट समिति का अध्यक्ष सीता राम गोयल (पूर्व सरपंच चोड़ी) को सर्वसम्मति से चुना गया. अध्यक्ष अपने पद का धौंस दिखाकर दारू के नशे में टल्ली होकर अपना आपा खो दिया. अपने पद का रौब झाड़ने के चक्कर में स्कूल पहुंच गए. यहां दारू खरीदने के लिए महिला शिक्षिक से खुले आम पैसे मांगने लगे. अध्यक्ष ने शिक्षिका से अभद्रता में बात भी की.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बच्चों के सामने अभद्रता:चोंडी सामुदायिक भवन पर संचालित प्राइवेट स्मार्ट पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल चोड़ी पर 3 जनवरी 2023 को लगभग 1 से 2 बजे के बीच पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष और रमेश नामक व्यक्ति विधालय में अचानक पहुंच गए. शिक्षिका और स्कूली बच्चों के सामने अध्यक्ष सीताराम गोयल मदिरा के नशे में धुत्त होकर पैसे की डिमांड शिक्षिका से करने लगे. जब शिक्षिका ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बच्चो के सामने अभद्र टीका टिप्पणी गाली गलौज करने लगे.