मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मर्यादा लांघ गए पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष, बच्चों के सामने उतर गई पैंट Video Viral - Anuppur Pesa Act Committee Chairman Drunk

पेसा एक्ट समिति चोड़ी के अध्यक्ष सीता राम गोयल नशे में धुत होकर महिला शिक्षक से दारू पीने के लिए पैसे की अवैध वसूली करने स्कूल पर पहुंच गए. इतना ही नहीं देखते ही देखते अध्यक्ष का पैंट भी उतर गया. जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

Anuppur President Sita Ram Goyal Viral video
मर्यादा लांघ गए पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष

By

Published : Jan 7, 2023, 7:23 PM IST

नशे में धुत पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष ने लांघी मर्यादा

अनूपपुर। ग्राम पंचायत चोंडी में ग्राम सभा द्वारा पेसा एक्ट समिति का अध्यक्ष सीता राम गोयल (पूर्व सरपंच चोड़ी) को सर्वसम्मति से चुना गया. अध्यक्ष अपने पद का धौंस दिखाकर दारू के नशे में टल्ली होकर अपना आपा खो दिया. अपने पद का रौब झाड़ने के चक्कर में स्कूल पहुंच गए. यहां दारू खरीदने के लिए महिला शिक्षिक से खुले आम पैसे मांगने लगे. अध्यक्ष ने शिक्षिका से अभद्रता में बात भी की.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बच्चों के सामने अभद्रता:चोंडी सामुदायिक भवन पर संचालित प्राइवेट स्मार्ट पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल चोड़ी पर 3 जनवरी 2023 को लगभग 1 से 2 बजे के बीच पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष और रमेश नामक व्यक्ति विधालय में अचानक पहुंच गए. शिक्षिका और स्कूली बच्चों के सामने अध्यक्ष सीताराम गोयल मदिरा के नशे में धुत्त होकर पैसे की डिमांड शिक्षिका से करने लगे. जब शिक्षिका ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बच्चो के सामने अभद्र टीका टिप्पणी गाली गलौज करने लगे.

MP मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से करेंगे वन टू वन मीटिंग, पेसा एक्ट के साथ अन्य मुद्दे भी रहेंगे शामिल

नहीं बोले जिम्मेदार:जिला पंचायत सीईओ अजय सिंह ओहरिया संबंधित मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि, यह मामला हमारे अधीनस्थ क्षेत्र में नहीं आता. इसी संबंध में भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने बताया कि, अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. सचिव का कहना है कि, ग्राम सभा की अगली बैठक में उन्हें समिति के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा. चोड़ी-पोंडी के जनपद सदस्य सुरेंद्र केवट का कहना है कि, मामले को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details