अनूपपुर।जिले के फुनगा में उप तहसील कार्यालय के शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यालय का शुभारंभ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया. मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर आए थे तब उनके सामने फुनगा को उप तहसील बनाए जाने की मांग रखी गई थी. उन्होंने फुनगा को उप तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी और अब ये वादा पूरा हो चुका है.
अनूपपुर: खाद्य मंत्री ने किया नए उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ - Minister of Food and Civil Supplies
अनूपपुर जिले के फुनगा उप तहसील कार्यालय के शुभारंभ पर खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर फुनगा पहुंचे.
कार्यक्रम में मंत्री ने फुनगा को जमीन आवंटित करने की बात कही
फुनगा उप तहसील को होगी जमीन आवंटित
फिलहाल पुराने पटवारी भवन पर फुनगा उप तहसील का संचालन शुरू कर दिया गया है. खाद्य मंत्री ने कहा कि जल्द पूर्व तहसील कार्यालय के लिए जमीन आवंटित कर दी जाएगी. तहसील शुरू हो जाने से परासी समेत फुनगा क्षेत्र के लोगों के नक्शा और जमीन संबंधित विवादों का निराकरण जल्द हो सकेगा.